बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग तेज, एक-दूसरे पर कसे तंज

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकारों पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए चुनावी माहौल में गरमाहट बढ़ा दी है।
क्या है विवाद की शुरुआत?
दरअसल, आरजेडी नेता और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक बयान में पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था, “वह मेरे बड़े भाई हैं। उन्होंने कहा था कि ‘मैं एक पानी पर नहीं रहता’, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि ‘मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं। खेसारी के इस बयान के बाद पवन सिंह ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “मैं उनकी असलियत जानता हूं। क्या मुझे कहना चाहिए कि उन्होंने स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगियां बर्बाद की हैं? मैं ऐसा नहीं कहना चाहता, लेकिन वक्त आने पर सब कहूंगा।
चुनावी पृष्ठभूमि में जुबानी जंग
खेसारी लाल यादव इस बार आरजेडी के प्रत्याशी के रूप में छपरा से चुनाव मैदान में हैं, जबकि पवन सिंह एनडीए की तरफ से प्रचार अभियान में सक्रिय हैं। ऐसे में दोनों के बीच यह तकरार राजनीतिक रंग भी ले चुकी है।अब सबकी नजर इस पर है कि पवन सिंह के बयान के बाद खेसारी लाल यादव क्या प्रतिक्रिया देते हैं। दोनों सितारों की इस बयानबाजी से भोजपुरी सिनेमा जगत के साथ-साथ बिहार की सियासत में भी हलचल मच गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम
राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और स्टार प्रचारकों के बीच भी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।







