81 लाख की लागत से रुद्रपुर सब्जी मण्डी का कायाकल्प, छोटे व्यापारियों को मिलेगा आधुनिक बाजार : महापौर विकास शर्मा

रुद्रपुर। शहर की पुरानी सब्जी मण्डी के कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम रुद्रपुर 81 लाख रुपये की लागत से मण्डी को नया, आधुनिक और सुव्यवस्थित रूप देने जा रहा है। सोमवार को महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे और निगम अधिकारियों के साथ सब्जी मण्डी का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
महापौर विकास शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सब्जी मण्डी की स्थिति काफी दयनीय है। जगह-जगह टूटी सड़कें, जलभराव, अव्यवस्थित दुकानों और सफाई की कमी के कारण व्यापारियों और खरीदारों दोनों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मण्डी के पुनर्निर्माण का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया, जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
महापौर ने बताया कि योजना के तहत मण्डी में पक्की दुकानों का निर्माण किया जाएगा। व्यापारियों को मौसम के प्रभाव से बचाने के लिए मजबूत शेड लगाए जाएंगे। साथ ही नालियों, जल निकासी व्यवस्था, पानी की टंकियों और सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा। स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कूड़ा प्रबंधन और नियमित सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान व्यापारियों को अस्थायी रूप से वैकल्पिक स्थल पर स्थानांतरित किया जाएगा ताकि उनके व्यवसाय में कोई बाधा न आए। महापौर ने कहा कि नई सब्जी मण्डी छोटे व्यापारियों के लिए आधुनिक, स्वच्छ और सुविधाजनक होगी, जिससे उनके कारोबार को नई दिशा और गति मिलेगी।
नगर निगम का यह कदम न केवल रुद्रपुर के बाजार ढांचे को सुदृढ़ करेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेगा। महापौर ने विश्वास जताया कि पुनर्निर्मित मण्डी शहर की आर्थिक गतिविधियों का नया केंद्र बनेगी।







