तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: महिलाओं को मकर संक्रांति पर 30 हजार रुपये, किसानों को बोनस का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। इससे पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने महिलाओं और किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन हर महिला के बैंक खाते में 30 हजार रुपये की एकमुश्त राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह योजना ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा।
तेजस्वी यादव, जो राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ने सरकारी कर्मचारियों के हित में भी कई वादे किए। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और सभी सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में करने की बात कही महागठबंधन के नेता ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और इस बार का मतदान पुरानी सरकार को बदलने का संकेत देगा।
किसानों को साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर किसानों को धान पर MSP के ऊपर 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस* दिया जाएगा। इसके साथ ही सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया गया है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी यादव की ये घोषणाएं बिहार चुनाव में खास असर डाल सकती हैं, खासकर महिला और किसान वोटरों के बीच, जो इस बार की चुनावी लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।







