Main Slideराजनीति

मुजफ्फरपुर रैली में सीएम योगी का महागठबंधन पर हमला, कहा – ‘जंगलराज की अब वापसी नहीं होगी’

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 6 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार में लगातार रैलियां कीं। दरभंगा के बाद उन्होंने *मुजफ्फरपुर* में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि *1992 से 2005 तक बिहार में शाम छह बजे के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल रहता था। पटना हाई कोर्ट तक ने उस समय टिप्पणी की थी कि बिहार में सरकार नहीं, गुंडों का राज चल रहा है। उन्होंने कहा कि तब पेपर लीक एक धंधा बन चुका था, गरीबों को राशन नहीं मिलता था और जानवरों के चारे तक के नाम पर 900 करोड़ रुपये का चारा घोटाला हुआ था।

मुख्यमंत्री ने आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बिहार के किसान पलायन को मजबूर थे, कोई उद्यमी यहां निवेश करना नहीं चाहता था। जब कोई व्यक्ति सड़क निर्माण की बात करता था, तो ये लोग कहते थे सड़क मत बनाओ, नहीं तो पुलिस आने लगेगी। इन लोगों ने बिहार में डर और अराजकता का माहौल बनाया था। खानदानी लुटेरों ने खानदानी माफियाओं को जन्म दिया और अब वे उसी दौर को दोहराना चाहते हैं।”

योगी ने कहा कि बिहार की जनता अब विकास और सुशासन का साथ छोड़कर पीछे नहीं जाएगी। उन्होंने दावा किया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित बिहार का संकल्प साकार हो रहा है, और जनता फिर से एनडीए को सेवा का अवसर देने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और “जंगलराज की अब कोई वापसी नहीं होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close