Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

दरभंगा में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली: राजद, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘इंडी गठबंधन के तीन बंदर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैं’

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होनी है। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में बिहार पहुंचे। उन्होंने दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने महागठबंधन और विपक्षी नेताओं पर तीखे हमले किए।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार को फिर से विकास और सुरक्षा के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि “बंटेंगे नहीं, कटेंगे भी नहीं, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। एनडीए को विजयी बनाकर बिहार को समृद्ध बनाना है।

मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, अब इंडी गठबंधन के तीन नए बंदर आ गए हैं पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। इन्हें एनडीए सरकार के विकास कार्य न तो दिखाई देते हैं, न सुनाई देते हैं, इसलिए ये दुष्प्रचार में लगे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों का राशन तक हड़प लिया जाता था और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचता था। उन्होंने आरोप लगाया कि 2005 से पहले की सरकारों में गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं मिलती थीं और इलाज के अभाव में लोगों की जान जाती थी।

कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कश्मीर को विवादित किसने किया? कांग्रेस ने किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया है। अब कोई भी भारतीय, चाहे वह बिहार या मिथिला का हो, कश्मीर में बस सकता है।

मुख्यमंत्री ने इंडी गठबंधन को बिहार की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा, “इंडी गठबंधन के तीन बंदर बिहार में खानदानी माफिया को गले लगाकर राज्य की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं। घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आरजेडी शासनकाल में 70 से अधिक नरसंहार हुए थे। तब बिहार में जातीय हिंसा, भय और असुरक्षा का माहौल था। त्योहार मनाना मुश्किल था और बेटियां सुरक्षित नहीं थीं।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार की जनता अब उस अराजकता के दौर में नहीं लौटना चाहती और इस बार विकास, सुरक्षा और स्थिरता के लिए एनडीए को समर्थन देगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close