चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसा, बस से भिड़ी बोलेरो, तीन की मौत, पांच घायल

चित्रकूट। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बोलेरो और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी पांच घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया।मरने वालों में दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा मजरा कैंप का पुरवा निवासी राजा भैया (35) रविवार दोपहर अपने परिवार के साथ बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के ऐंचवारा गांव में साले सुरेंद्र कुमार की बेटी के जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर शाम सभी बोलेरो से घर लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी खोह गांव के पास पहुंची, प्रयागराज की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में राजा भैया का बेटा मोहित (14), सुभाष (06) और राजा भैया के भाई अर्जुन प्रसाद का बेटा रोहित (24) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजा भैया की पत्नी शोभा देवी (35), बेटा ओमकार (10), बेटियां अभिलाषा (15) और संध्या (08) सहित स्वयं राजा भैया गंभीर रूप से घायल हो गए।







