Main Slideव्यापार

नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

अगर आप नवंबर में बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर 2025 के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस महीने कुल 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। हालांकि, ये सभी अवकाश पूरे देश में एक साथ नहीं होंगे, बल्कि राज्य और स्थानीय त्योहारों के आधार पर अलग-अलग जगहों पर लागू रहेंगे।

आरबीआई के अनुसार, नवंबर में ग्राहकों को दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार के अलावा कई राज्यों में त्योहारों की वजह से बैंक बंद मिलेंगे। राहत की बात यह है कि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप, यूपीआई और एटीएम सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी, यानी डिजिटल लेनदेन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

नवंबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट

1 नवंबर (शनिवार): कर्नाटक राज्योत्सव और इगास-बगवाल पर्व के चलते कर्नाटक और उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे।

5 नवंबर (बुधवार): गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रास पूर्णिमा के अवसर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली समेत कई राज्यों में अवकाश रहेगा।

6 और 7 नवंबर मेघालय में नोंगकरेम डांस फेस्टिवल और वांगला फेस्टिवल के कारण दो दिन बैंक बंद रहेंगे। ये त्योहार स्थानीय जनजातियों के फसल उत्सव और सूर्य उपासना से जुड़े हैं।

8 नवंबर (शनिवार) कर्नाटक में कनकदास जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
साप्ताहिक छुट्टियां: देशभर में नियमित अवकाश के तहत 2, 8, 9, 16, 22, 23 और 30 नवंबर (शनिवार और रविवार) को बैंक बंद रहेंगे।

15 और 29 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे। कुल मिलाकर, नवंबर में राज्यवार करीब 13 दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इसलिए यदि आपको बैंक शाखा में किसी दस्तावेज की प्रक्रिया, चेक क्लियरेंस या अन्य काम करना है, तो पहले से योजना बना लें ताकि छुट्टियों की वजह से परेशानी न हो।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close