Main Slideमनोरंजन

नेहा कक्कड़ ने दिखाई दरियादिली, फैन के पास फोन न होने पर खुद ली सेल्फी और शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक बार फिर अपनी सादगी और दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने एक फैन के साथ ली गई तस्वीर साझा की, लेकिन इस फोटो से ज्यादा ध्यान उनके कैप्शन ने खींचा।

इस तस्वीर में नेहा कक्कड़ के साथ एक व्यक्ति नजर आ रहा है, जो मुंबई एयरपोर्ट पर पोर्टर के रूप में काम करता है। वह सिंगर का बड़ा फैन है और उनके साथ फोटो लेना चाहता था, लेकिन उसके पास फोन नहीं था। ऐसे में नेहा ने पहल करते हुए अपने फोन से उस फैन के साथ फोटो खींची और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने का वादा किया  जिसे उन्होंने निभाया भी।

नेहा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मुंबई एयरपोर्ट पर इस व्यक्ति से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें मेरे साथ फोटो चाहिए, लेकिन उनके पास फोन नहीं था। वो बहुत सच्चे लगे, इसलिए मैंने अपने फोन से फोटो खींची और उन्हें वादा किया कि इसे अपने पेज पर पोस्ट करूंगी। तो ये रही!” सिंगर ने आगे लिखा, “मुझे उम्मीद है कि अब वो खुश होंगे! ये एक प्यारे, सरल इंसान हैं जो मुंबई एयरपोर्ट पर पोर्टर का काम करते हैं। उन्होंने प्रणाम सर्विस के एक्जीक्यूटिव के साथ मेरा सामान कार तक पहुंचाने में मदद की। तभी उन्होंने फोटो की बात कही, और मैंने सोचा क्यों न इसे अपने पेज पर ही डाल दूं।

पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर नेहा की तारीफों की बाढ़ आ गई। हालांकि, कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में खुद को वही फैन बताना शुरू कर दिया। इस पर नेहा ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “कमेंट सेक्शन में बहुत लोग उसके होने का नाटक कर रहे हैं। प्लीज उसकी लाइमलाइट मत चुराओ। मुझे उसका चेहरा याद है, नेहू इतनी आसानी से बेवकूफ नहीं बनती! नेहा की इस सादगी भरे कदम ने एक बार फिर साबित किया कि वह सिर्फ अपनी आवाज से ही नहीं, बल्कि अपने दिल से भी लोगों को जीत लेती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close