पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले – सभी पड़ोसी देशों से शांति चाहते हैं, लेकिन सीमा पार आतंकवाद बर्दाश्त नहीं

पाकिस्तान, जो अक्सर अपने पड़ोसी देशों के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के लिए जाना जाता है, अब शांति की बात कर रहा है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा है कि उनका देश सभी पड़ोसियों, खासकर अफगानिस्तान के साथ शांति चाहता है, लेकिन सीमा पार आतंकवाद को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा।
मुनीर ने यह बयान पेशावर में कबायली वरिष्ठ नागरिकों की जिरगा (परिषद) के साथ संवाद सत्र के दौरान दिया। इस दौरान उन्हें 11वीं कोर मुख्यालय में मौजूदा सुरक्षा हालात, सैन्य तैयारियों और पाकिस्तान-अफगान सीमा पर स्थिरता बनाए रखने के लिए चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों की जानकारी दी गई।
पाकिस्तान सेना के बयान के मुताबिक, आसिम मुनीर ने हाल ही में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच बढ़े तनाव के बीच सुरक्षा बलों को कबायली लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के लोगों के साहस और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को और मजबूत करेगा।
मुनीर ने कहा, “पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है, लेकिन किसी भी पड़ोसी मुल्क की जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।” उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान से जारी सीमा पार हमलों के बावजूद पाकिस्तान ने धैर्य बनाए रखा है और काबुल के साथ कूटनीतिक व आर्थिक सहयोग बढ़ाने के प्रयास किए हैं।
सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि पाकिस्तान, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, आतंकवादियों और उनके समर्थकों से पूरी तरह मुक्त होगा। कबायली नेताओं ने मुनीर के भाषण की सराहना की और देश में स्थायी शांति के लिए सेना को अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा जताया।







