मुंबई के पवई में रा स्टूडियो में हड़कंप: मानसिक रूप से अस्थिर युवक ने 20 बच्चों को बनाया बंधक, सभी सुरक्षित छुड़ाए गए

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में स्थित ‘रा स्टूडियो’ में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना घटी, जब एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने 15 से 20 बच्चों को बंधक बना लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया और आरोपी रोहित आर्य को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, सभी बच्चे स्टूडियो में शूटिंग और ऑडिशन के लिए बुलाए गए थे। घटना के दौरान स्टूडियो परिसर में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन पुलिस की तत्परता से किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं हुआ। बच्चों के रिहा होने के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।
आरोपी रोहित आर्य से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया और क्या उसके पीछे कोई और कारण या साजिश थी।सूत्रों के मुताबिक, बंधक बनाने से पहले आरोपी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने किसी आर्थिक या राजनीतिक मांग की बात नहीं की, बल्कि “नैतिक और सैद्धांतिक मुद्दों” पर कुछ लोगों से बातचीत की इच्छा जताई थी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।





