महिला वर्ल्ड कप 2025: सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने, नवी मुंबई में होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

महिला वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले लीग स्टेज में भी भिड़ंत हुई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। उस हार के बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया था, लेकिन शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारतीय महिला टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी खिलाड़ियों ने हाल के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी। वहीं गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर टीम की मुख्य ताकत बनी हुई हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम भी बेहतरीन लय में है। लीग स्टेज में भारत को हराने के बाद उनका आत्मविश्वास चरम पर है। ताहलिया मैकग्राथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। एलिस पेरी और बेथ मूनी जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के रहते भारत के सामने कड़ी चुनौती होगी।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजे से जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। टीवी दर्शक इस मुकाबले को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: जॉर्जिया वॉल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट, हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन, एलिसा हीली, सोफी मोलिनक्स।







