Main Slideखेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घायल हुए श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर, अस्पताल से दी अपडेट

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अय्यर को बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट आई थी और इस वजह से आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

फैंस को कहा धन्यवाद

श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया और फैंस के समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने लिखा, “मैं अब रिकवरी की प्रक्रिया में हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए दिल से धन्यवाद। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

 

कैच लेने के दौरान लगी गंभीर चोट

श्रेयस अय्यर हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीतकर बढ़त बनाई थी, जबकि तीसरा मुकाबला भारत ने अपने नाम किया। इसी मैच के दौरान अय्यर को चोट लगी।

सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का मुश्किल कैच पकड़ने की कोशिश में अय्यर असंतुलित होकर जोर से जमीन पर गिर पड़े। फिजियो की मदद से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। जांच में पता चला कि तिल्ली में चोट लगने से आंतरिक रक्तस्राव हुआ है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।अब डॉक्टरों के अनुसार अय्यर की स्थिति स्थिर है और वह धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। बीसीसीआई ने भी पुष्टि की है कि उनकी रिकवरी उम्मीद से तेज हो रही है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह कुछ हफ्तों में मैदान पर वापसी कर सकेंगे।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close