Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा, तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दी जानकारी

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अब पूरी तरह संपन्न हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंगलवार को यह जानकारी साझा करते हुए सभी रामभक्तों को बधाई दी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वर्षों से चल रहा निर्माण कार्य अब अंतिम चरण तक पहुंच गया है।

ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि मंदिर से जुड़े सभी प्रमुख कार्य पूरे हो चुके हैं। पोस्ट में कहा गया, “सभी श्रीरामभक्तों को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मंदिर निर्माण संबंधी सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं। मुख्य मंदिर सहित परकोटा के छह मंदिर भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर का निर्माण संपन्न हो चुका है। इन सभी मंदिरों पर ध्वजदंड और कलश स्थापित किए जा चुके हैं।

ट्रस्ट ने आगे बताया कि सप्त मंडप महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, शबरी और ऋषि पत्नी अहल्या के मंदिर—का निर्माण भी पूरा हो गया है। इसके अलावा सन्त तुलसीदास मंदिर का निर्माण कार्य समाप्त हो चुका है और जटायु तथा गिलहरी की प्रतिमाएं भी स्थापित कर दी गई हैं। दर्शनार्थियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं से संबंधित सभी कार्य भी पूर्ण हो चुके हैं।

ट्रस्ट के अनुसार अब केवल कुछ बाहरी कार्य शेष हैं। इनमें मानचित्र के अनुसार सड़कों और फर्श पर पत्थर लगाने का कार्य एल एंड टी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। वहीं भूमि सौंदर्यीकरण, हरियाली और 10 एकड़ क्षेत्र में पंचवटी निर्माण का कार्य जीएमआर कंपनी द्वारा तीव्र गति से चल रहा है।ट्रस्ट ने बताया कि जिन कार्यों का सीधा संबंध जनता से नहीं है जैसे 3.5 किलोमीटर लंबी चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, अतिथि गृह और सभागार—उन पर काम जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close