Main Slideव्यापार

लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर से खुलेगा, 10 नवंबर को शेयर बाजार में होगी लिस्टिंग

आईवियर प्रोडक्ट्स बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी लेंसकार्ट के आईपीओ की तारीखों की घोषणा हो गई है। यह बहुप्रतीक्षित इश्यू 31 अक्टूबर, शुक्रवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 4 नवंबर को बंद हो जाएगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ बंद होने के बाद 6 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 10 नवंबर को कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होगी।

ओएफएस के तहत 12.75 करोड़ शेयर जारी होंगे

यह एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होगा। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, लेंसकार्ट अपने आईपीओ के तहत 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। पहले यह संख्या 13.22 करोड़ शेयर थी, लेकिन कंपनी की प्रमोटर नेहा बंसल ने अपने हिस्से में 47.26 लाख शेयरों की कटौती की है।लेंसकार्ट के संस्थापक और प्रमोटर पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमित कपाही के अलावा, कई वैश्विक निवेशक भी इस ओएफएस के जरिए अपने शेयर बेचेंगे।

इश्यू प्राइस 402 रुपये प्रति शेयर रहने की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, लेंसकार्ट का इश्यू प्राइस लगभग 402 रुपये प्रति शेयर तय किया जा सकता है। इस हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन करीब 72,719 करोड़ रुपये और आईपीओ साइज लगभग 7,278 करोड़ रुपये तक हो सकता है।कंपनी के निवेशकों में शामिल श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस अपने सभी 1.9 करोड़ शेयर (1.13% हिस्सेदारी) बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएगी।

हाल ही में, डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने भी लेंसकार्ट में निवेश किया है। उनकी पत्नी श्रीकांता आर. दमानी ने 23 अक्टूबर 2025 को कंपनी की प्रमोटर नेहा बंसल से 402 रुपये प्रति शेयर की दर से 22,38,806 इक्विटी शेयर खरीदे, जिसकी कुल कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है।लेंसकार्ट के इस आईपीओ से बाजार में मजबूत प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि कंपनी पहले से ही सॉफ्टबैंक और अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे बड़े निवेशकों से समर्थित है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close