‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार जब फिर आएगी NDA सरकार’, समस्तीपुर से बोले पीएम मोदी

समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा. बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा. पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है, फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार.
पीएम मोदी ने कहा कि समस्तीपुर का यह माहौला, मिथिला को जो मूड है उसने पक्का कर दिया है. नई रफ्तार से चलेगा बिहार जब फिर आएगी NDA सरकार, कल से छठ का पर्व है उससे पहले लोगों की इतनी बड़ी तादाद को नमन करता हूं. पीएम बोले बिहार के सबसे बड़े त्योहार की कल से शुरुआत हो रही है और उस तैयारियों के बीच इतने लोगों का एक साथ यहां होना मेरे लिए गौरव की बात है. भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकूर को नमन करने का अवसर मिला है. जन नायक कर्पूरी की भूमिका अहम है. उन्हें भारत रत्न देना हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है. हमारी सरकार कर्पूरी जी को प्रेरणा पूर्ण मानती है। पीएम ने कहा कि गरीब को पक्का घर देना गरीब की सेवा है या नहीं। गरीब को मुफ्त अनाज देना सेवा है या नहीं, मुफ्त इलाज, शौचाल्य, नल से जल हमारी सरकार NDA दे रही है.
पिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी- हमारी सरकार ने सभी पिछड़े वर्गों के हितों को प्राथमिकता दी. आम लोगों को 10% आरश्रण दिया. डॉक्टर की पढ़ाई के लिए गरीबों को 10% आरश्रण एनडीए सरकार ने दिया. ओबीसी वर्ग को संवैधानिक दर्जा हमारी सरकार ने दिलाया है.
एनडीए सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा को प्राथमिकता दी है. अब गरीब छात्र अपनी भाषा में भी परीक्षा दे सकेंगे. जमानत पर चल रहे लोगों पर चोरी के आरोप है. अब वे बिहार के लोगों के अधिकारों की चोरी करेंगे. हमने सुशासन को समृद्धि में बदला है.
महाराष्ट्र की जनता ने, हरियाणा की जनता ने भी भाजपा को पहले से कई अधिक सीटें देकर हमारी सरकारी पर विश्वास दिखाया है. मध्य प्रदेश में भी भाजपा को पिछले चुनाव में जबरदस्त जीत मिली है. हमें गुजरात में भी रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली है. यूपी-उत्तराखंड में भी बीजेपी को दो-दो बार अवसर दिए हैं, जहां हर 5 साल में सरकार बदलती थी.
बिहार की जनता को लालटेन की सरकार नहीं चाहिए. बिहार में सबसे पास इंटरनेट और बिजली है. ऐसा कहकर पीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष किया है. मिथिला कहता है पग-पग पोखर, माछ माखन, सरस बोल, मुस्की मुख पान- पीएम बोले जहां पग-पग पोखर है वहां के लोगों को दूसरे राज्यों से मछली मंगवानी पड़ती थी. 2014 में हमारी सरकार ने स्थिति बदली और पीएम मत्सय संवदा योजना की शुरुआत की. हमने मछुआरों को भी क्रेडिट कार्ड दिया. पिछले 1 दशक में बिहार में अब मछली उत्पादन दो गुना हो गया है.
मखाना सेक्टर में बढ़ोतरी पर फोकस- पीएम मोदी बोले मैं चाहता हूं कि पूरी दुनिया में लोग नाश्ते में मखाने को प्राथमिकता से देखें. मखाना के फायदों से सभी दुनिया के लोगों के बारे में जागरुक करेंगे. नए मखाना बोर्ड की मदद से मखाना उगाने वाले किसान पूरी दुनिया में छा जाएंगे.
28 करोड़ रुपये से ज्यादा बिहार के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधी से किसानों के खातों में पैसे भेजे गए हैं. समस्तीपुर के भी 8 करोड़ लोगों को पैसे मिले हैं. आपके पैसे आपको मिलते रहे इसलिए एनडीए सरकार जरूरी है.
बिहार के नौजवानों के लिए सुनहरा भविष्य बहुत बड़ी प्राथमिकता है. मगर आरजेडी और कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाना प्राथमिकता है. RJD के शासन में बिहार में रंगदारी, अपहरण और हत्या जैसी घटनाएं फली-फूली है. इसकी सबसे बड़ी भुग्तभोगी बिहार की महिलाएं रही. जंगलराज में मेरी माताओं को परेशानी हुई.
यह लठबंधन वाले जिन लोगों को चुनाव लड़वा रहे हैं, उससे साफ हो रहा है कि पुराने दिन वापस लाना चाह रहे हैं. अभी से आरजेडी-कांग्रेस के लोग छड़ा, कट्टा, दुनाली और घर से उठाने की धमकी दे रहे हैं. इनका प्रचार इन दुनालियों पर चल रहा है. इसलिए, बिहार के लोगों को इस लठबंधन से बचने की जरूरत है.







