बिहार चुनाव: अमित शाह ने सिवान रैली में शहाबुद्दीन को लेकर कड़ा संदेश दिया

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। राज्य में मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा जबकि नतीजे 14 नवंबर को आने की घोषणा है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिवान में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष और स्थानीय नेताओं पर हमला बोला और सरकारी उपलब्धियों का भी बखान किया।
अमित शाह ने शहाबुद्दीन का जिक्र करते हुए कहा कि शहाबुद्दीन की विचारधारा को वे राज्य में पनपने नहीं देंगे। उन्होंने रैली में कहा कि “अगर सौ शहाबुद्दीन आ जाएं तो भी किसी का बाल-बांका नहीं कर पाएंगे।” शाह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त कराया है और केंद्र एवं राज्य के नेतृत्व में इस बार चुनाव लड़ा जा रहा है।
रैली में शाह ने सिवान की तारीफ करते हुए कहा कि यह भूमि राजेन्द्र बाबू की है और महात्मा गांधी तथा मदन मोहन मालवीय के नामों का भी स्मरण किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सिवान ने पहले शहाबुद्दीन के खौफ और अत्याचार सहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों ने झुकने से इनकार किया।
अमित शाह ने लालू-राठिया (लालू-राबड़ी) के शासन को लेकर भी तीखा हमला किया और कहा कि 14 नवंबर को “सच्ची दीपावली” होगी, जब लालू के बेटे का जनादेश में पराजय होगी। उन्होंने कहा कि जंगलराज का अंत नीतीश कुमार की देन है।
रैली में शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि पिछले 11 वर्षों में गरीबों को मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत के तहत बीमारियों के लिए ₹5 लाख तक का इलाज, 15 करोड़ घरों तक नल के माध्यम से पानी, किसानों को सालाना सहायता, करोड़ों शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर और पक्के घर दिए गए।
सुरक्षा मुद्दे पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाइयों का हवाला देते हुए केंद्र की सफलताओं का दावा किया और घुसपैठियों के मामलों पर सख्त रुख अपनाने का वादा दोहराया। शाह ने कहा कि यदि एनडीए फिर से सत्ता में आएगी तो घुसपैठियों को देश से बाहर करने का काम किया जाएगा।







