हुमा कुरैशी ने मंगेतर रचित सिंह की डेब्यू फिल्म की जमकर की तारीफ

अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रचित सिंह से शादी की। अब रचित अपने अभिनय करियर के बड़े कदम के चलते सुर्खियों में हैं।
रचित सिंह ने बिग बजट फिल्म ‘थामा’ के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है। उनके खतरनाक रोल की खूब तारीफ हो रही है, जिसमें अब हुमा कुरैशी भी शामिल हो गई हैं। हुमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रचित के फिल्म से एक स्क्रीनशॉट साझा किया और उन्हें भावुक नोट लिखते हुए कहा कि उनके सफर पर उन्हें बहुत गर्व है। हुमा ने रचित की मेहनत, दृढ़ता और सफलता की प्रशंसा की और लिखा कि यह तो बस शुरुआत है।
‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी में आयुष्मान का किरदार एक वैम्पायर बन जाता है और रश्मिका के किरदार से प्यार करता है, जिससे रोमांचक ‘खूनी प्रेम कहानी’ सामने आती है।हुमा और रचित के बारे में लंबे समय से डेटिंग की अफवाहें थीं। कथित सगाई के बाद वे मुंबई में सार्वजनिक रूप से भी नजर आए। सूत्रों के अनुसार, रचित ने अमेरिका में हुमा को प्रपोज किया और उन्होंने हां कर दी।
रचित सिंह अभिनय प्रशिक्षक के रूप में भी जाने जाते हैं और उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसी हस्तियों को प्रशिक्षित किया है। उन्होंने सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ से अभिनय में कदम रखा। वहीं, हुमा जल्द ही फिल्म ‘सिंगल सलमा’ और वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन में नजर आएंगी।







