Main Slideमनोरंजन

हॉलीवुड अभिनेत्री इसाबेल टेट का निधन, 23 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय सीरीज ‘9-1-1: नैशविले’ से पहचान बनाने वाली युवा अभिनेत्री इसाबेल टेट का 23 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 19 अक्टूबर को अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके अचानक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। फैंस और सहकर्मी यह जानकर स्तब्ध हैं कि इतनी कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

छोटी उम्र में हुई इसाबेल की मौत

इसाबेल टेट के निधन की पुष्टि उनकी टैलेंट एजेंसी ‘मैक्रे एजेंसी’ ने सोशल मीडिया पर की। एजेंसी ने एक भावनात्मक पोस्ट में लिखा कि वे इसाबेल को उनके किशोरावस्था से जानते थे और अभिनय में हाल की वापसी के बाद उन्हें तुरंत पहचान मिली थी। एजेंसी ने बताया कि उनका पहला ऑडिशन ‘9-1-1 नैशविले’ के लिए था, जिसमें उन्हें चयनित किया गया और उन्होंने बेहतरीन काम किया। एजेंसी ने उनकी मां कैटरीना टेट, बहन डैनिएला और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इसाबेल को जानना उनके लिए सौभाग्य की बात थी और बहुत से लोग उन्हें याद करेंगे।

दुर्लभ बीमारी बनी मौत का कारण

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसाबेल टेट की मौत शार्कॉट-मैरी-टूथ (Charcot-Marie-Tooth – CMT) नामक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी से जुड़ी जटिलताओं के कारण हुई। यह एक प्रगतिशील रोग है जो उन नसों को प्रभावित करता है जो मांसपेशियों को नियंत्रित करती हैं। इसाबेल को यह बीमारी 13 वर्ष की उम्र में हुई थी और वह लंबे समय से इससे जूझ रही थीं।

इंस्टाग्राम पर साझा किया था दर्द

साल 2022 में इसाबेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति साझा करते हुए बताया था कि उनकी हालत बिगड़ रही है और जल्द ही उन्हें व्हीलचेयर की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अभिनय उनका जुनून है और वह बीमारी से हार मानने वाली नहीं हैं।उनका साहस, जुनून और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण हमेशा याद किया जाएगा। इसाबेल टेट भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका अभिनय और संघर्ष की कहानी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close