Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस ने ISIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े एक खतरनाक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में फिदायीन हमले की साजिश रच रहे थे। यह कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों का नाम अदनान बताया जा रहा है। इनमें से एक दिल्ली का रहने वाला है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि ये दोनों देश के बड़े बाजारों में ब्लास्ट करने की तैयारी में थे और फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे।

दोनों आरोपियों की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इनके पाकिस्तान स्थित आईएसआईएस नेटवर्क से संपर्क के प्रमाण मिले हैं। पुलिस ने इनके पास से विस्फोटक सामग्री, बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन जैसे एसिड, सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग्स और आईईडी सर्किट बरामद किए हैं। बताया गया है कि ये सीधे आईएसआई के हैंडलर्स के संपर्क में थे।

ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन का खुलासा

जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों की भर्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए हुई थी और इन्हें ऑनलाइन रेडिकलाइज किया गया था। ये तथाकथित ‘खिलाफत मॉडल’ पर काम कर रहे थे, जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई बड़े शहरों में धमाकों की योजना बनाई जा रही थी।दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ आतंकी साजिश को नाकाम करने में सफल रही, बल्कि देश की सुरक्षा एजेंसियों के सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की मिसाल भी पेश करती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close