बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी को गोली मारने की धमकी, आरजेडी के टिकट पर लड़ रहीं चुनाव

वैशाली। बिहार में वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा सीट में राजनीतिक तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. बता दें कि यहां से RJD की उम्मीदवार और बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी, शिवानी शुक्ला को फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि, धमकी मिलने की सूचना के तुरंत बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही कताहां थाना और वैशाली पुलिस कंट्रोल रूम एक्शन मोड में आ गया था. पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाला कॉलर शिवानी शुक्ला से रंगदारी की मांग कर रहा था और अगर पैसा नहीं दिया गया तो उसे गोली मारकर हत्या करने की चेतावनी दी गई थी. इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने धमकी वाले मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच की. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कॉल उस नंबर से आया था जो किसी रणधीर कुमार के नाम पर है और वर्तमान में कॉलिंग नंबर उसके भाई रणजीत कुंवर द्वारा उपयोग किया जा रहा था. पुलिस ने तकनीकी जांच के लिए टावर लोकेशन के बारे में पता करवाया, जिससे पता लगा कि कॉल हैदराबाद से किया गया था. दोनों भाइयों के आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आएं हैं.
इस पूरे मामले में पुलिस ने शिवानी शुक्ला और उनकी मां (पूर्व विधायक) अनु शुक्ला को भी सूचित किया और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है. इस मामले पर शिवानी शुक्ला ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कल वे घटारो गांव में जनसभा करेंगी, देखते हैं धमकी देने वाला क्या करता है.