विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी, लगातार दो वनडे में शून्य पर आउट, सोशल मीडिया पर संन्यास की अटकलें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था, जिसमें विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
दूसरे मैच में भी कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, जो उनके करियर में लगातार दो वनडे मैचों में शून्य पर आउट होने का पहला मौका है। पर्थ के बाद एडिलेड में भी डक पर आउट होने के बाद विराट खुद से बेहद निराश नजर आए। जेवियर बार्टलेट की गेंद पर LBW आउट होने के बाद कोहली ने रिव्यू तक नहीं लिया।
आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय विराट ने दायें हाथ को ऊपर उठाकर और सिर झुकाकर दर्शकों का अभिवादन किया। उनके इस व्यवहार ने फैंस के मन में संन्यास की अटकलें पैदा कर दी हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।