Main Slideराजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तारीख, महागठबंधन और NDA की तैयारियां जारी

बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज है। इस चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा।इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण और वैशाली में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे और NDA के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। गुरुवार को नीतीश कुमार मांझी के अलावा दरियापुर और गोरौल में भी दो अन्य सभाओं को संबोधित करेंगे।वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। शाम 6:30 बजे “मेरा बूथ सबसे मजबूत” अभियान के तहत ऑडियो माध्यम से वे कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी शुरू हो गई है। गठबंधन के नेता मीडिया के सामने अपनी बातें रख रहे हैं। इससे पहले पटना के होटल मौर्य में तेजस्वी यादव, कृष्ण अल्लावरू, अशोक गहलोत और राजेश राम के साथ बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह प्रेस वार्ता महागठबंधन द्वारा सुधार प्रयासों को दिखाने का पहला मौका है।

राजद नेता तेजस्वी यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल पर मौजूद हैं। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि महागठबंधन में सब ठीक है, और पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है और गठबंधन पर कोई समस्या नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर है, जबकि राहुल गांधी और अन्य गठबंधन नेताओं की तस्वीरें नहीं दिखाई गई हैं। पोस्टर पर ‘बिहार मांगे तेजस्वी सरकार’ हैशटैग भी लिखा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को CM फेस के रूप में घोषित किए जाने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close