Main Slideमनोरंजन

गायक और संगीतकार ऋषभ टंडन का 35 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, पत्नी ने भावुक पोस्ट में किया वादा

प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और अभिनेता ऋषभ टंडन का 35 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दिल्ली में हुए इस हादसे से संगीत और मनोरंजन जगत शोक में डूब गया है। मंच पर ‘फकीर’ नाम से मशहूर ऋषभ की असमय मौत ने उनके प्रशंसकों और परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

ऋषभ की पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा ने सोशल मीडिया पर अपने दिवंगत पति के लिए भावनात्मक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं… आपने मुझे छोड़ दिया… मेरे प्यारे पति, मेरे दोस्त, मेरे साथी… मैं कसम खाती हूं कि आपके सारे सपने पूरे करूंगी। आप मरे नहीं हैं, आप मेरे साथ हैं—मेरी आत्मा, मेरा दिल, मेरा प्यार, मेरे राजा।” उनके इस संदेश ने लोगों को भावुक कर दिया। संगीतकार साजिद-वाजिद ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “बेबस महसूस कर रहा हूं, बहुत दुखी हूं। मेरी सारी दुआएं आपके लिए हैं।”

ऋषभ टंडन ने अपने गानों ‘ये आशिकी’, ‘इश्क फकीराना’ और ‘चांद तू’ से संगीत जगत में खास पहचान बनाई थी। उनकी गहरी आवाज और सजीव गीतों ने उन्हें एक अलग पहचान दी। उन्होंने गायक, संगीतकार और अभिनेता के रूप में इंडिपेंडेंट और फिल्म संगीत दोनों क्षेत्रों में काम किया। उनके गानों में प्रेम, संवेदना और आत्मीयता की गहराई झलकती थी।

व्यक्तिगत जीवन में भी ऋषभ चर्चा में रहे। उनकी अभिनेत्री सारा खान के साथ शादी की अफवाहें उड़ी थीं, जब एक तस्वीर में सारा सिंदूर लगाए नजर आई थीं। हालांकि सारा खान ने बाद में इस दावे का खंडन किया था।

ऋषभ ने 2019 में रूस की नागरिक ओलेस्या नेडोबेगोवा से शादी की थी। उनकी प्रेम कहानी सीमाओं को पार कर जुड़ाव की मिसाल बनी। एक साक्षात्कार में ऋषभ ने कहा था, “शादी के बाद का जीवन बेहद रोमांचक रहा। हां, भाषाई और सांस्कृतिक मतभेद थे, लेकिन हमारे बीच की प्रेम भाषा ने हमें हर बाधा पार करने में मदद की। आपसी समझ और स्नेह ने हमें और गहराई से जोड़ा।ऋषभ टंडन के निधन से संगीत जगत ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया, जिसकी आवाज और रचनाएं आने वाले समय में भी लोगों के दिलों में गूंजती रहेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close