Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान का सेना पर तीखा हमला, बोले – जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तान में कुचल दिया लोकतंत्र

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने एक बार फिर सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जेल में बंद खान ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश में “बल के कानून” से संविधान को रौंद दिया है।

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इमरान खान ने लिखा कि एक सच्चा लोकतांत्रिक देश वह होता है जहां संविधान, कानून का राज और नागरिक स्वतंत्रताएं सर्वोपरि होती हैं। लेकिन जनरल असीम मुनीर ने इन सबको कुचलकर “असीम कानून” लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुनीर ने पाकिस्तान में लोकतंत्र की हत्या की है।

73 वर्षीय इमरान खान पिछले दो वर्षों से विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो कुछ हो रहा है, वह लोकतंत्र की जड़ों को काटने की साजिश है। खान ने लिखा कि कोई भी देश तब तक मजबूत नहीं बन सकता जब तक जनता का समर्थन और सहमति उसके साथ न हो। उनके अनुसार, जिस “असीम कानून” के तहत अत्याचार किए जा रहे हैं, वह देश की नींव को कमजोर कर रहा है।

इमरान खान ने जेल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में पूरी तरह अलग-थलग कर दिया गया है और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। खान ने बताया कि पिछले दस महीनों में उन्हें अपने बेटों से केवल एक बार और अब तक कुल दो बार ही तीन-तीन मिनट के लिए बात करने की अनुमति दी गई।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने वकीलों और राजनीतिक सहयोगियों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही, जो उनके कानूनी और मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। खान की ये टिप्पणियां ऐसे समय पर आई हैं जब पाकिस्तान में आगामी आम चुनावों की तैयारियां चल रही हैं और सेना की भूमिका को लेकर राजनीतिक हलकों में गहन बहस जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close