Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मेरठ: सड़क पर युवक से नाक रगड़वाने वाले बीजेपी नेता विकुल चपराना की पार्टी सदस्यता रद्द

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सड़क पर युवक से नाक रगड़वाने के मामले में बीजेपी ने सख्त कार्रवाई की है। पार्टी ने आरोपी नेता विकुल चपराना की सदस्यता रद्द कर दी है। विकुल चपराना मेरठ बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष थे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विकुल चपराना एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वा रहे थे, जबकि मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे और मामले ने तूल पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, विवाद गाड़ी निकालने को लेकर हुआ था। आरोप है कि झगड़े के दौरान विकुल चपराना ने शराब के नशे में दो युवकों के साथ मारपीट की और उन्हें अपमानित किया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया।

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कोई भी गलत काम करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।सोमेंद्र तोमर ने यह भी स्पष्ट किया कि इस विवाद से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि विकुल चपराना उनकी विधानसभा के रहने वाले हैं और पार्टी के कार्यकर्ता हैं, लेकिन इस मामले में कानून अपना काम करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close