Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में शामिल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भारत और भारतीय-अमेरिकी समुदाय को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को अंधकार पर प्रकाश तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया।

 ट्रंप ने दी भारत को शुभकामनाएं

समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैंने आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की, बातचीत बहुत अच्छी रही। हमने व्यापार और क्षेत्रीय शांति पर चर्चा की। यह अच्छी बात है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं है, सब कुछ शांति से आगे बढ़ रहा है।”

 पीएम मोदी की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा,“वह (मोदी) एक महान व्यक्ति हैं और पिछले कुछ वर्षों में मेरे अच्छे मित्र बन गए हैं।”

ट्रंप ने अमेरिका-भारत के मजबूत होते रिश्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर सहयोग लगातार बढ़ रहा है।

 दिवाली ज्ञान और अच्छाई की विजय का प्रतीक है

दिवाली के महत्व पर बोलते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “कुछ ही क्षणों में हम अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक के रूप में दीप प्रज्वलित करेंगे। दिवाली अज्ञानता पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। इस दौरान लोग दुश्मनों की हार, बाधाओं के निवारण और बंधनों से मुक्ति की प्राचीन कहानियों को याद करते हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close