Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बहराइच में आदमखोर लंगड़े भेड़िये का आतंक, अब तक 30 लोगों पर कर चुका है हमला

बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में आदमखोर लंगड़े भेड़िये ने मझारा तौकली और आसपास के गांवों में आतंक मचा रखा है। पिछले डेढ़ महीने से यह भेड़िया लोगों के लिए खौफ का सबब बन गया है। वन विभाग की टीम स्थानीय लोगों को सुरक्षित रखने के लिए गन्ने के खेतों में लाठी-डंडे लेकर हाका दे रही है और भेड़िये की तलाश में जुटी है।जानकारी के अनुसार, इस आदमखोर भेड़िये के हमलों में अब तक चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है। लगभग 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इससे इलाके के लोग दहशत में हैं और वन विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है।

वन विभाग के अनुसार, पिछले दिनों दो भेड़ियों को मारने के बाद एक लंगड़ा भेड़िया फरार हो गया था। ऑपरेशन के दौरान हाफ इनकाउंटर में भेड़िये के पैर में गोली लगी थी, जिससे वह लंगड़ाता हुआ भाग निकला। इसका भयावह दृश्य ड्रोन कैमरों में भी कैद हुआ।इस लंगड़े भेड़िये की तलाश के लिए वन विभाग की 32 टीमें बीहड़ और जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। टीमों ने स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और रात में बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। वन विभाग ने इलाके में फंसाने और पकड़ने के लिए जाल व कैमरे लगाकर पूरी रणनीति बनाई है।

 

 

स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की कोशिश है कि भेड़िये को पकड़ा जाए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए अब गन्ने के खेतों में हाका के दौरान टीम लाठी-डंडे लेकर तैनात है। बहराइच प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अकेले जंगलों या सुनसान जगहों पर न जाएं और बच्चों को भी सुरक्षित रखें।इस पूरी घटना ने इलाके में भय और सुरक्षा की चुनौती को उजागर किया है, जबकि वन विभाग लगातार भेड़िये की पकड़ के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close