Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

गुजरात में भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का गठन, हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम

गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का नया मंत्रिमंडल आज शपथ ग्रहण कर गया। सबसे पहले हर्ष संघवी ने शपथ ली और उन्हें डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद जीतूभाई वाघाणी और पुरुषोत्तम सोलंकी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को नए मंत्रियों की सूची सौंपी थी।

गुजरात में इस नए मंत्रिमंडल में कुल 25 मंत्री शामिल हैं। सूची इस प्रकार है: प्रफुल्ल पैंसेरिया, कुंवरजीभाई बावलिया, ऋषिकेश पटेल, कनु देसाई, पुरुषोत्तम सोलंकी, हर्ष संघवी, प्रद्युम्न वाज, नरेश पटेल, पीसी बरंडा, अर्जुन मोढवाडिया, कांति अमृतिया, कौशिक वेकारिया, दर्शनाबेन वाघेला, जीतूभाई वाघाणी, रीवा बा जाडेजा, डॉ. जयराम गामित, त्रिकमभाई छंगा, ईश्वरसिंह पटेल, मनीषा वकील, प्रवीण माली, स्वरूपजी ठाकोर, संजयसिंह महीडा, कमलेश पटेल, रमन सोलंकी और रमेश कटारा।गुजरात में नई कैबिनेट के गठन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री को छोड़कर राज्य के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले मंत्रिमंडल में सीएम पटेल समेत 17 मंत्री थे, जिनमें 8 कैबिनेट स्तर के और 8 राज्य मंत्री (एमओएस) थे।

मंत्रिमंडल में बदलाव का कारण माना जा रहा है कि हालांकि लोग मुख्यमंत्री से संतुष्ट हैं, लेकिन कुछ मंत्रियों की स्थानीय स्तर पर प्रभावशीलता कम रही। इसके अलावा, स्थानीय निकाय चुनाव जल्द होने वाले हैं। बीजेपी कुछ पुराने दिग्गज नेताओं की वापसी भी सुनिश्चित कर रही है, जबकि हटाए गए मंत्रियों को अन्य बड़े पद दिए जाएंगे।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात भाजपा के नेतृत्व के साथ बैठक की थी। इसमें कैबिनेट विस्तार और संगठन में नए चेहरों को शामिल करने पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि नए मंत्रियों को तुरंत कार्यभार संभालते ही जनता के करीब आकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close