Main Slideराजनीति

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन, खेसारी लाल और मैथिली ठाकुर आज भरेंगे पर्चा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की आज अंतिम तारीख है। दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। आज कई दिग्गज नेता और चर्चित चेहरे पर्चा दाखिल करने वाले हैं। भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव आज छपरा सीट से नामांकन करेंगे, जबकि मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर से पर्चा दाखिल करेंगी।

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है और अपने 40 स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतर चुकी है। दूसरी ओर, महागठबंधन में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को 15 सीटें मिली हैं, और इसके प्रमुख मुकेश सहनी दरभंगा जिले की गौड़ बौराम सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

महागठबंधन में सीट बंटवारा और निर्दलीय उम्मीदवारों की एंट्री

लालगंज विधानसभा सीट महागठबंधन में कांग्रेस के खाते में गई है। इस सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला पहले आरजेडी से चुनाव की तैयारी कर रही थीं, लेकिन सीट कांग्रेस को मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य कुमार राजा से होगा।

भाजपा नेताओं के बयान

चुनाव प्रचार के बीच भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “विकास ही हमारी पहचान है। हमारा फोकस महिला सुरक्षा और युवाओं के रोजगार पर है।” वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन दोहराते हुए कहा, “नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और उनके पास पूर्ण बहुमत है। बिहार में सुशासन और विकास का उनका सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।”

सारण जिले की प्रमुख सीटों पर नामांकन

छपरा विधानसभा: भाजपा – छोटी कुमारी, आरजेडी – खेसारी लाल यादव
मांझी विधानसभा: जेडीयू – रणधीर सिंह
एकमा विधानसभा: जेडीयू – मनोरंजन सिंह धूमल, आरजेडी – श्रीकांत सिंह
बनियापुर विधानसभा: भाजपा – केदार नाथ सिंह, आरजेडी – चांदनी देवी
तरैया विधानसभा: भाजपा – जनक सिंह
परसा विधानसभा: जेडीयू – छोटेलाल राय, आरजेडी – डॉ. करिश्मा राय
गरखा विधानसभा: लोजपा (आर) – सीमांत मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान
अमनौर विधानसभा: आरजेडी – सुनील राय
मढ़ोरा विधानसभा: लोजपा (आर) – सीमा सिंह कुशवाहा

मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम पद पर फिर जताया दावा

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने शुक्रवार तड़के मछली मंडी पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी को चुनाव चिह्न सौंपा। इस दौरान उन्होंने मछुआरा समाज और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “दरभंगा से पहली बार निषाद समाज का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। मैं समाज के हक और सम्मान के लिए जीने-मरने को तैयार हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि “जहां दूसरे लोग टिकट के लिए पटना में डेरा जमाए हैं, हम टिकट लेकर जनता के दरवाजे तक पहुंचे हैं।”सहनी ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोकते हुए कहा कि उनकी पार्टी निषाद समाज की आवाज को बिहार विधानसभा में मजबूत तरीके से उठाएगी

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close