बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से किया नामांकन, बहन रोहिणी ने दी शुभकामनाएं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक दल पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।
तेज प्रताप यादव के नामांकन पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियां मिलें और तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो भाई। ढेरों शुभकामनाएं, स्नेह और आशीर्वाद।” इससे पहले रोहिणी ने बुधवार को अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव के नामांकन पर भी ट्वीट कर उनका समर्थन किया था।
नामांकन दाखिल करने से पहले तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता और दादी का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने बताया, “मेरी दादी मुझे सबसे प्रिय हैं। मेरे गुरु भी मेरे साथ हैं। महुआ के लोग मुझे बुला रहे हैं। अगर आपके पास माता-पिता और दादी का आशीर्वाद है, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं है।”