Main Slideराजनीति

बिहार चुनावः जेडीयू ने 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, देखें पूरी सूची

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इसके साथ ही जेडीयू ने अपने कोटे की सभी 101 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को सुपौल से टिकट दिया गया है। सूची के अनुसार, चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, जेडीयू की दूसरी सूची में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है।

इन चार मुस्लिम नेताओं को मिला टिकट

जेडीयू ने इस बार विधानसभा चुनाव में चार मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है। अमौर से सबा ज़फ़र, जोकीहाट से मंज़र आलम, अररिया से शगुफ्ता अज़ीम और चैनपुर से मोहम्मद ज़मा खान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जेडीयू की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिमों को टिकट नहीं मिला था।

इन महिलाओं को मिला टिकट

केसरिया से शालिनी मिश्रा

शिवहर से श्वेता गुप्ता

बाबूबरही से मीना कुमारी कामत

फुलपरास से शीला कुमारी मंडल

त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार

अररिया से शगुफ्ता अजीम

धमदाहा से लेशी सिंह

बेलागंज से मनोरमा देवी

और नवादा से विभा देवी यादव

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close