Main Slideराष्ट्रीय

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार थार ने दो बहनों को कुचला, एक की मौत, दूसरी गंभीर घायल

चंडीगढ़ के सेक्टर-46 में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार काली थार कार ने सड़क किनारे खड़ी दो सगी बहनों को टक्कर मार दी। हादसे में बड़ी बहन सोजेफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन ईशा गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, दोनों बहनें चंडीगढ़ के बुड़ैल इलाके की रहने वाली थीं और कॉलेज से लौटकर सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थीं। तभी अचानक तेज रफ्तार थार आई और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोजेफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि ईशा का इलाज सेक्टर-32 अस्पताल में जारी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि थार गाड़ी चंडीगढ़ नंबर की है। पुलिस ने वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर पता लगाया कि गाड़ी सेक्टर-21 की निवासी किसी व्यक्ति के नाम पर है, लेकिन फिलहाल आरोपी वहां नहीं रहता। पुलिस CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है।

इस हादसे से पहले भी चंडीगढ़ सुर्खियों में रहा था, जब हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने निजी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने सुसाइड नोट में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। फिलहाल यह मामला भी जांच के अधीन है।चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-46 हिट एंड रन केस की गहन जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close