Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

सुल्तानपुर में तेज धमाके से ढहा मकान, 12 लोग घायल, तीन घर भी क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार सुबह एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि नजीर अहमद का पक्का मकान देखते ही देखते खंडहर में बदल गया। आसपास के तीन मकानों को भी नुकसान हुआ।

हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को जयसिंहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि चार लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह लोग टहल रहे थे कि अचानक नजीर अहमद के घर में तेज धमाका हुआ और आग की लपटें उठीं। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। मलबे में फंसे लोगों को ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर बाहर निकाला।

घायलों में नजीर अहमद, उनकी पत्नी जमातुल निशान, बेटे मो. अनीस, नूर मोहम्मद, शाहिल, सोहेल, बेटियां खुशी और सानिया, बहू सहाना और पड़ोसी अब्दुल हमीद के बेटे ऐफ, कैफ और फैजान शामिल हैं। धमाके से पड़ोसियों अब्दुल हमीद, लक्ष्मी प्रसाद और गुड्डू वर्मा के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।

लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि धमाके से उनके घर की दीवारें और छत हिल गईं और सामान बर्बाद हो गया। धमाके के बाद यह अंदेशा जताया गया कि यह किसी पटाखे के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि नजीर का बेटा यासिर पटाखों का कारोबार करता है।

घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम, एएसपी, सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी, तहसीलदार मयंक मिश्रा और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।बीते दिनों लखनऊ और यूपी के अन्य जिलों में भी पटाखों के कारण जोरदार विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं। अयोध्या में हाल ही में पटाखों से हुए धमाके में एक पूरा परिवार खत्म हो गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close