Main Slideखेल

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरों पर BCCI उपाध्यक्ष का बयान, कहा – अटकलें लगाना गलत

मुंबई। टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज हो सकती है। अब इन अटकलों पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रिटायरमेंट लेना पूरी तरह खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है और इस पर किसी अन्य को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

राजीव शुक्ला ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद एएनआई से बातचीत में कहा कि यह टीम के लिए बहुत अच्छा है कि रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। दोनों ही महान बल्लेबाज हैं और उनके रहते भारत को जीत की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी, क्योंकि रिटायरमेंट का फैसला खिलाड़ी खुद लेते हैं।

हाल के दिनों में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोहली और रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर की अंतिम वनडे सीरीज हो सकता है, क्योंकि बीसीसीआई अब भविष्य को देखते हुए शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और प्रभसिमरन सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है। लेकिन अब राजीव शुक्ला के बयान से यह साफ हो गया है कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों का करियर अभी खत्म नहीं हुआ है।दरअसल, कोहली और रोहित दोनों को आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखकर टीम में बनाए रखा गया है। हालांकि उस समय तक उनकी उम्र क्रमशः 39 और 40 वर्ष होगी, लेकिन उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए बेहद मूल्यवान साबित हो सकता है।

आंकड़ों की बात करें तो रोहित शर्मा भारत के चौथे सबसे सफल वनडे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 273 मैचों में 11,168 रन बनाए हैं, जिनमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है। इस साल खेले गए 8 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 302 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली भारत के दूसरे सबसे सफल वनडे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 302 मैचों में 14,181 रन बनाए हैं, जिनमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।दोनों खिलाड़ी फिलहाल सिर्फ वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं और 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे। इस सीरीज में दोनों के नाम कई नए रिकॉर्ड दर्ज होने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close