Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

देहरादून में नर्सिंग छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

देहरादून में मुरादाबाद के एक नर्सिंग छात्र की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय आयुष दयाल का शव सहसपुर क्षेत्र के एक झरने के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिवार ने इसे हत्या करार देते हुए आयुष के तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मुरादाबाद निवासी आयुष दयाल देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DIMS) में बीएससी नर्सिंग का छात्र था। जानकारी के मुताबिक, 10 अक्टूबर को वह अपने तीन दोस्तों नितेश, अभय और विधान के साथ सहसपुर घूमने गया था। उसी दिन से वह लापता हो गया। दोस्तों ने आयुष के गायब होने की सूचना पुलिस और परिवार को दी।

परिवार के देहरादून पहुंचने पर पुलिस ने भद्रराज मंदिर के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कोई सुराग न मिलने पर एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम को तलाशी अभियान में शामिल किया गया। 13 अक्टूबर को आयुष का शव एक झरने के नीचे मिला। खास बात यह रही कि शव उस दिशा में मिला जो उस रास्ते के विपरीत थी, जहां वह अपने दोस्तों के साथ गया था। इससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।

परिजनों की शिकायत पर देहरादून पुलिस ने सहसपुर थाने में नितेश, अभय और विधान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पैनल पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है।आयुष के पिता राकेश दयाल ने बताया कि उनका बेटा डीआइएमएस में बीएससी नर्सिंग कर रहा था और दोस्तों के साथ भद्रराज मंदिर गया था। दोस्तों ने परिवार को यह कहकर भ्रमित किया कि आयुष बीच रास्ते से लौट गया था, जबकि उसका शव मंदिर के ऊपर और विपरीत दिशा में मिला। उन्होंने कहा कि दोस्तों ने पूरे दिन उन्हें गुमराह किया। परिजनों ने मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close