Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध पर डोनाल्ड ट्रंप का तंज, बोले – ‘पुतिन को यह जंग एक हफ्ते में जीत लेनी चाहिए थी’

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन गया है। रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार भीषण हमले हो रहे हैं। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा तंज कसा है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि पुतिन इस युद्ध को अब तक क्यों खींच रहे हैं। उनके मुताबिक, यह जंग तो एक हफ्ते में खत्म हो जानी चाहिए थी।

ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय लंच के दौरान की। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दो दिन बाद उनकी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अहम बैठक होने वाली है।ट्रंप ने हाल ही में संकेत दिया था कि अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार कर सकता है ताकि वह रूसी हमलों का बेहतर जवाब दे सके। इस बयान पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसे कदम के “विनाशकारी परिणाम” हो सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति और जेलेंस्की की प्रस्तावित बैठक से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत में रक्षा, वायु सुरक्षा और लंबी दूरी की हमलावर क्षमताओं पर चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम कराने में सफलता हासिल की थी, और वही अनुभव यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए भी मिसाल बन सकता है।

इधर, रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर ग्लाइड बम और ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में एक अस्पताल को निशाना बनाया गया, जिसमें सात लोग घायल हो गए। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब जेलेंस्की अमेरिका की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, जहां वे राष्ट्रपति ट्रंप से और अधिक सैन्य मदद की मांग करने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close