Main Slideराष्ट्रीय

जैसलमेर में बस में लगी आग से 20 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक निजी बस में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैल गई कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। देखते ही देखते बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई।

स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी। हादसे में कई यात्री झुलसकर घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “जैसलमेर में बस में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि “जैसलमेर में हुए हादसे में जान-माल की हानि से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।” प्रधानमंत्री ने राहत राशि की घोषणा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस हादसे को अत्यंत हृदयविदारक बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत दुखद है। प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close