Main Slideमनोरंजनराजनीति

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने किया बड़ा ऐलान, बिहार की इस सीट से लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद भी सुर्खियों में है। लंबे समय से चल रहे इस विवाद के बाद अब ज्योति सिंह ने राजनीतिक मैदान में कदम रखा है। उन्होंने बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।ज्योति सिंह ने यह फैसला निर्दल के तौर पर लिया है। हालांकि अभी तक उन्हें किसी राजनीतिक पार्टी से टिकट नहीं मिला है।

बीते दिनों ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके और पत्नी के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है और विवाद चुनाव से पहले उनकी मुलाकात कई नेताओं से होने के कारण बढ़ाया गया।

पवन सिंह ने यह भी कहा कि ज्योति सिंह के पिता ने उनसे अनुरोध किया था कि उनकी बेटी को विधायक बनवा दें। इसके बावजूद ज्योति ने विवाद बढ़ाया और वह अपनी स्थिति को लेकर सीमाओं से नीचे चली गईं। पवन सिंह ने बताया कि घर लौटने पर भी उनके सामने दरवाजा उनके स्टाफ़ खोलता है, जबकि उनका मन चाहता है कि परिवार उन्हें स्वागत करे।इस बीच, ज्योति सिंह के चुनावी कदम ने राजनीतिक हलकों में नई हलचल पैदा कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close