कौन बनेगा करोड़पति 17: में पांचवीं कक्षा के बच्चे का ओवरकॉन्फिडेंस, जीरो प्राइज के साथ शो से बाहर

मुंबई। “कौन बनेगा करोड़पति 17” का हालिया एपिसोड सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस एपिसोड में जावेद अख्तर अपने बेटे फरहान के साथ शो में आए थे, और उनके जन्मदिन का जश्न भी सेट पर मनाया गया। लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई जब हॉट सीट पर एक बच्चा बैठा।
यह बच्चा पांचवीं कक्षा में पढ़ता है और अपनी उम्र के मुकाबले आत्मविश्वास से भरा था। इतना कि उसे देख प्रतियोगिता को होस्ट भी हैरानी में पड़ गए। लेकिन यही ओवरकॉन्फिडेंस उसकी परेशानी बन गया और उसे शो से बिना कोई प्राइज मनी लिए वापस जाना पड़ा।
वीडियो क्लिप में देखा गया कि बच्चा गेम के नियमों को जानने का दावा करते हुए तुरंत बोल पड़ा, “मुझे रूल्स पता हैं, इसलिए अभी मत समझाइए।” हर सवाल का जवाब वह बिना ऑप्शन देखे देने की कोशिश करता रहा और जवाब लॉक करने पर जोर देता रहा।
हालांकि, जब एक सवाल “रामायण” से जुड़ा आया, तो वह हक्का-बक्का हो गया और जवाब देने के लिए ऑप्शन मांगने लगा। ऑप्शन मिलने के बाद भी वह जल्दी-जल्दी बिना सोचे-समझे जवाब लॉक करने की कोशिश करता रहा। अंत में गलत उत्तर देने के कारण उसे शो से बिना कोई प्राइज मनी लिए विदा होना पड़ा।होस्ट ने इस घटना पर कहा, “कभी-कभी बच्चे ओवरकॉन्फिडेंट होकर गलती कर देते हैं।सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग बच्चे के ओवरकॉन्फिडेंस और व्यवहार पर चर्चा कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे बदतमीजी भी बताया और इस पर ट्रोलिंग की।