Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ पुलिस ने एक लाख के ईनामी बदमाश गुरुसेवक को एनकाउंटर में ढेर किया

लखनऊ पुलिस ने एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश गुरुसेवक को एनकाउंटर में मार गिराया है। वह कैब चालक योगेश पाल और एक अन्य कैब ड्राइवर की हत्या और लूट के मामले में फरार था। पुलिस पहले ही योगेश पाल हत्या मामले में गुरुसेवक के दो साथियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी थी।

चेकिंग के दौरान पुलिस के सामने आया गुरुसेवक

लखनऊ क्राइम ब्रांच और पारा थाने की पुलिस रविवार रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के ज़ीरो प्वाइंट की सर्विस लेन पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी, तभी गुरुसेवक वहां आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुरुसेवक को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से उसके पास एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर और एक आर्टिगा कार बरामद की है।

हत्या और लूट का मामला

लखनऊ के वादलखेड़ा के रहने वाले कैब चालक योगेश पाल की गाड़ी बुकिंग के बहाने गायब होने पर उनके परिजनों ने 29 सितंबर को पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान गुरुसेवक और उसके साथियों का पता चला। आरोप है कि आरोपियों ने योगेश पाल की हत्या के बाद शाहजहांपुर में ट्रेवलर चालक अवनीश की भी हत्या कर दी और दोनों की गाड़ियां लूट लीं।इस एनकाउंटर से पुलिस ने इलाके में फैली भय और अपराध की चिंता को खत्म करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close