टाटा कैपिटल का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट, मामूली प्रीमियम के साथ हुई शुरुआत

टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी *टाटा कैपिटल* का आईपीओ सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई, दोनों पर 326 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 1.23 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर लिस्ट हुए। हालांकि कुछ देर बाद शेयर में मामूली गिरावट देखी गई और सुबह 10:30 बजे तक बीएसई पर यह *328.15 रुपये* पर कारोबार कर रहा था। बावजूद इसके, यह अपने इश्यू प्राइस से ऊपर ही बना हुआ है।टाटा कैपिटल का यह आईपीओ साल 2023 के बाद टाटा ग्रुप का दूसरा आईपीओ है। इससे पहले 2023 में *टाटा टेक्नोलॉजीज़* का आईपीओ लॉन्च हुआ था, जिसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
टाटा कैपिटल का आईपीओ: 6 अक्टूबर को खुला, 8 अक्टूबर को बंद
कंपनी का आईपीओ 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 8 अक्टूबर को बंद हुआ। यह *साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है, जिसके तहत कंपनी ने 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाए।इस आईपीओ में 47.58 करोड़ शेयर शामिल थे, जिनमें से 21 करोड़ नए शेयर 6,846 करोड़ रुपये के मूल्य के जारी किए गए, जबकि 26.58 करोड़ शेयर (8,665.87 करोड़ रुपये) ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अलॉट किए गए।
निवेशकों की प्रतिक्रिया रही ठंडी
टाटा ग्रुप के इस आईपीओ को निवेशकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, टाटा कैपिटल के आईपीओ को सिर्फ 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 310-326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। खुदरा निवेशकों के लिए एक लॉट में 46 शेयर उपलब्ध कराए गए, जिसकी कीमत 14,996 रुपये रखी गई थी। शेयरों का अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को किया गया था।मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि टाटा ग्रुप की मजबूत ब्रांड वैल्यू के बावजूद आईपीओ को सीमित प्रतिक्रिया इसलिए मिली क्योंकि वैल्यूएशन ऊंचा माना गया। अब निवेशक इसके लिस्टिंग के बाद के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं।