कांतारा: चैप्टर 1 ने 600 करोड़ की कमाई कर रचा इतिहास, ऋषभ शेट्टी बोले – फिल्म का कोई सामाजिक एजेंडा नहीं

कन्नड़ फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करते हुए 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। बाहुबली और केजीएफ के बाद यह तीसरी ऐसी फिल्म बनी है, जिसके सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और रिलीज होते ही इसने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया।
फिल्म के अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने इसकी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांतारा: चैप्टर 1 किसी सामाजिक या राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा नहीं देती। उन्होंने बताया कि यह फिल्म तटीय कर्नाटक की लोककथाओं में निहित आस्था और आध्यात्मिकता पर आधारित है।
ऋषभ शेट्टी ने कहा, “मेरा उद्देश्य किसी विचारधारा से जुड़ी फिल्म बनाना नहीं था, बल्कि एक ऐसी कहानी साझा करना था जो मानवीय अनुभवों से मेल खाती हो। हमारी लोककथाएं, भारतीयता और प्रकृति पूजा की परंपरा—इन सभी तत्वों को मिलाकर यह कहानी गढ़ी गई है।”
कर्नाटक की पूर्व-औपनिवेशिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म कांतारा जंगल के आदिवासियों और एक तानाशाही राजा के बीच संघर्ष को दर्शाती है। दो अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 600 करोड़ रुपये की कमाई की है और कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
ऋषभ शेट्टी ने आगे बताया कि कांतारा: चैप्टर 1 की कहानी बनाना और उसे पर्दे पर उतारना चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, “पहली फिल्म के मुकाबले यह कहानी ज्यादा जटिल थी। हमने वेशभूषा और सेट डिजाइन पर बहुत काम किया ताकि पात्र प्रामाणिक और रंगीन दिखें। मेरी पत्नी प्रगति और उनकी टीम ने इसके लिए मंदिरों की पारंपरिक कला से प्रेरणा ली।”कांतारा: चैप्टर 1 दरअसल 2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा की प्रीक्वल कहानी है, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्मों में शामिल हो चुकी है।