Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर 32 मुकदमे दर्ज, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बड़ी खबर सामने आई है। राय सत्ती थाना क्षेत्र में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कुल 32 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इतने बड़े पैमाने पर दर्ज मामलों के बाद हबीब की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

पुलिस के अनुसार, जावेद हबीब और उनके साथियों पर एफएलसी नामक कंपनी में लोगों से निवेश कर 50 से 70 प्रतिशत मुनाफे का लालच देने और धोखाधड़ी करने का आरोप है। आरोप है कि इस कंपनी के जरिए पांच से सात करोड़ रुपये तक की वित्तीय हेराफेरी की गई।इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जावेद हबीब और उनके परिवार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है ताकि वे देश छोड़कर बाहर न जा सकें।

रविवार को जावेद हबीब के वकील पवन कुमार राय सत्ती थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उनके मुवक्किल जावेद हबीब हृदय रोग से पीड़ित हैं और हाल ही में उनके पिता का निधन हुआ है, जिसके कारण वे फिलहाल उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेगा और न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है।

राय सत्ती थाना प्रभारी निरीक्षक बौविंद्र कुमार ने बताया कि जांच के बाद कुल 32 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि जावेद हबीब, उनके बेटे ओनस और सैफुल को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। हबीब के वकील आज थाने आए थे, जिन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया कि स्वयं जावेद हबीब को आकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close