Main Slideराजनीति

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान, NDA आज करेगा औपचारिक ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के दलों में सीट शेयरिंग पर जारी खींचतान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। जहां एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो चुका है, वहीं महागठबंधन में अब तक सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। इससे सहयोगी दलों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

रविवार को पटना से दिल्ली रवाना होते समय वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन की स्थिति पर तंज कसा। उनके बयान के बाद डैमेज कंट्रोल में उतरते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने एनडीए की एकता पर सवाल उठा दिए। बताया जा रहा है कि आज दिल्ली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच बैठक होगी, जिसमें सीट बंटवारे पर अंतिम चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद महागठबंधन अपने सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान कर सकता है।

इधर, एनडीए आज शाम चार बजे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा करेगा। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसी बीच, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगे। सबकी निगाहें महुआ सीट पर टिकी हैं, जहां से वे खुद चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। तेज प्रताप ने कहा है कि उन्हें अब किसी से मतलब नहीं, वे केवल महुआ की जनता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि तेज प्रताप महागठबंधन से नाराज नेताओं को अपनी पार्टी में जगह दे सकते हैं।

दूसरी ओर, बीजेपी को लिस्ट जारी करने से पहले झटका लगा है। पटना की कुम्हरार सीट से विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने इस बार चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद यह जानकारी दी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बार उनका टिकट कटने की संभावना पहले से जताई जा रही थी।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन 20 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे, 21 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी और 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इस बार बिहार में 40 साल बाद दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पिछली बार ऐसा 1985 में हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close