अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब देते हुए सीमा पर किया जोरदार हमला

पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर दो दिन पहले किए गए हवाई हमले के बाद अफगान सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। बीती रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच डुरंड लाइन पर कुराम जिले के गावी क्षेत्र में भारी टकराव हुआ। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान की सीमा पर हुई झड़पों और गोलीबारी में पाकिस्तान के 12 सैनिक मारे गए, जबकि अफगान सेना ने कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया।
9-10 अक्टूबर की रात पाकिस्तान की सेना ने TTP चीफ नूर वली मेहसूद को निशाना बनाते हुए अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में हमले किए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की 201 खालिद बिन वालिद आर्मी कोर ने किस्तानी फ्रंटियर कोर्प्स के ठिकानों पर कुराम, बाजौर और नॉर्थ वजीरिस्तान में एक साथ हमला किया। इस हमले में तोप, मोर्टार और ड्रोन अटैक का इस्तेमाल किया गया।
इस्लामिक एमिरेट्स ऑफ अफगानिस्तान की सेना ने पाकिस्तान के बाजौर, कुर्रम, दीर, चित्राल और बलूचिस्तान में बारामचा स्थित चौकियों पर हमला कर उन्हें तबाह किया और कई चौकियों पर कब्जा भी कर लिया। कुनार, नंगरहार, पक्तिका, खोस्त और हेलमंद में भी अफगान और पाक सैनिकों के बीच झड़प हुई। तालिबान के अधिकारियों ने इन झड़पों की पुष्टि की है। अफगान सेना ने पाक सैनिकों के हथियार भी जब्त किए।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमले से इनकार किया और चेतावनी दी थी कि अगर अफगानिस्तान तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों को पनाह देता रहा तो उसे परिणाम भुगतने होंगे। पूर्व अमेरिकी दूत जल्माय खलीलजाद ने भी पाकिस्तान के कथित हमलों पर चिंता जताते हुए कहा था कि यह टकराव पूरी दुनिया के लिए नया खतरा है। उन्होंने जोर दिया कि सैन्य हमले समाधान नहीं हैं और दोनों देशों को कूटनीति के माध्यम से विवाद सुलझाना चाहिए।