विश्व कप से पहले विराट कोहली की डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी पर सस्पेंस, DDCA अध्यक्ष ने कही ये बात

वनडे वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली की डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी का सवाल फैंस और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली का कहना है कि दिल्ली विराट का घर है और उन्हें यहां खेलने के लिए किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। विराट दिल्ली की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और विश्व कप से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें दो मुकाबले खेलने का मौका मिल सकता है।
जेटली ने कहा कि वह चाहते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा आगामी विश्व कप में साथ खेलें और देश को एक और आईसीसी ट्रॉफी दिलाकर गौरवान्वित करें। दोनों खिलाड़ी फिलहाल केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं और विश्व कप से पहले उन्हें सीमित संख्या में ही वनडे मैच खेलने का अवसर मिलेगा। बीसीसीआई भी चाहती है कि दोनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएं।
रोहन जेटली ने बातचीत में कहा, “विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं, यह समय के साथ स्पष्ट होगा। रणजी ट्रॉफी के दौरान मिलने वाले ब्रेक के दौरान विजय हजारे ट्रॉफी के कैंप आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली उनका घर है और किसी को अपने घर आकर खेलने में किसी से पूछने की जरूरत नहीं होती। जब भी वह यहां खेलेंगे, जैसे मार्च में रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं, हमारे लिए गर्व की बात होगी।इस बयान से संकेत मिलता है कि विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी विश्व कप से पहले निश्चित नहीं है, लेकिन उनकी टीम और प्रशंसकों के लिए यह हमेशा गर्व की बात बनी रहेगी।