Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

मुकेश अंबानी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, दान की इतनी बड़ी रकम

देहरादून। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी भेंट कर अंबानी का स्वागत किया।

अपनी इस धार्मिक यात्रा के दौरान मुकेश अंबानी ने दोनों धामों के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये का दान दिया। मंदिर समिति के अनुसार, यह राशि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विस्तार और धार्मिक विरासत के संरक्षण में उपयोग की जाएगी। इसके साथ ही अंबानी ने बद्रीनाथ में 100 कमरों वाले एक आधुनिक अतिथि गृह के निर्माण में सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।

पूजा के बाद मुकेश अंबानी ने चारधाम यात्रा के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यात्रा व्यवस्था अत्यंत सुव्यवस्थित और सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 20 वर्षों से उत्तराखंड आ रहे हैं, लेकिन इस बार जैसी उत्कृष्ट व्यवस्थाएं उन्होंने पहले कभी नहीं देखीं।

अंबानी ने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने विकास के कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और राज्य तीव्र गति से प्रगति कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close