Main Slideराष्ट्रीय

अकासा एयर की फ्लाइट से हवा में टकराया पक्षी, दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

पुणे। पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयर की एक फ्लाइट (Akasa Air Flight QP1607) शुक्रवार सुबह एक हादसे का शिकार होते-होते बच गई। उड़ान के दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया। इस घटना के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि,“विमान की लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही। मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के तहत हमारी इंजीनियरिंग टीम विमान की विस्तृत जांच कर रही है। निरीक्षण पूरा होने के बाद ही इसे दोबारा सेवा में शामिल किया जाएगा।”

गोवा के लिए उड़ान में हुई देरी

दिल्ली पहुंचने के बाद यही विमान गोवा के लिए अगली उड़ान भरने वाला था, लेकिन जांच की आवश्यकता के कारण इसे रोक दिया गया। इस रूट के लिए फिर दूसरे विमान की व्यवस्था की गई, जिससे कुछ घंटे की देरी हुई।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, यह बोइंग 737 मैक्स 8 विमान था, जिसने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दिल्ली में लैंडिंग की।

हाल ही में तकनीकी दिक्कतों से जूझी थी एयरलाइन

पिछले महीने की शुरुआत में भी अकासा एयर को तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जानकारी दी थी कि उसके ऑनलाइन सिस्टम में रुकावट आने के कारण बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग मैनेजमेंट सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई थीं।

एयरलाइन ने उस समय अपने बयान में कहा था, “हमारे सिस्टम फिलहाल रुक-रुक कर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी टीमें सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी हैं।”

फिलहाल पक्षी टकराने की इस घटना के बाद विमान की टेक्निकल जांच जारी है, और एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close