Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने साफ किया- बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

पटना। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि उन्होंने किसी राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने के उद्देश्य से ज्वाइन नहीं किया था।

पवन सिंह ने लिखा,“मैं भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और न ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”

गौरतलब है कि पिछले महीने पवन सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उनके चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें तेज हो गई थीं। पवन सिंह पहले भी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को लेकर खुलकर बयान दे चुके हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, विवादों के चलते पार्टी ने बाद में उनसे नाम वापस लेने को कहा। उन पर आरोप था कि उनके कुछ गीतों और म्यूजिक वीडियोज में बंगाली महिलाओं को अभद्र तरीके से दिखाया गया है।

इसके बाद पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पवन सिंह को ऊंची जातियों, खासकर राजपूत मतदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिला। वहीं, इससे क्षेत्र के कुशवाहा समुदाय में नाराजगी फैल गई, जिसका असर भाजपा गठबंधन के प्रदर्शन पर भी पड़ा।

काराकाट सीट पर अंततः भाकपा (माले) के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की, जबकि उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close