Main Slideप्रदेश

हरियाणा में आईपीएस अधिकारी की मौत के बाद आईएएस पत्नी ने मुख्यमंत्री से की तत्काल कार्रवाई की मांग

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे। अमनीत के पति, आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अमनीत ने मुख्यमंत्री से अपने पति के सुसाइड नोट में नामित लोगों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराने और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री सैनी कुछ वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ आईएएस अमनीत कुमार के सेक्टर 24 स्थित आवास पहुंचे। जापान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद सैनी लगभग 50 मिनट तक अमनीत के घर पर रहे। इस दौरान दोपहर को होने वाली प्रेस वार्ता स्थगित कर दी गई।

अमनीत कुमार हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें तत्काल एफआईआर दर्ज करने, सुसाइड नोट में नामित आरोपियों को निलंबित और गिरफ्तार करने, तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि उनके पति के सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से मानसिक उत्पीड़न, अपमान और प्रताड़ना के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम हैं।

अमनीत ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन के उच्च पदस्थ अधिकारी मामले में शामिल हैं और चंडीगढ़ पुलिस को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने चिंता जताई कि शिकायत के बाद उच्च पदस्थ अधिकारी उन्हें और उनके परिवार को बदनाम या फंसाने की कोशिश कर सकते हैं।

वाई पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और सेक्टर 11 स्थित आवास के भूतल के कमरे में मृत पाए गए। उनके सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए गए उत्पीड़न का विवरण था। अमनीत ने पुलिस शिकायत में कहा कि उनके पति की मौत सुनियोजित उत्पीड़न का परिणाम थी।

अमनीत ने हरियाणा के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। उन्होंने दिवंगत अधिकारी की सेवाओं, राष्ट्रपति पदक और समाज में उनके योगदान को भी उजागर किया।

अमनीत ने कहा कि सिस्टम की चुप्पी ने उनके परिवार और अनुसूचित जाति समुदाय के दर्द को और गहरा कर दिया है। उन्होंने न्याय सुनिश्चित करने, आरोपियों को निलंबित और गिरफ्तार करने तथा परिवार के लिए सुरक्षा प्रदान करने की तत्काल मांग की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close